उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- खुशखबरी… गौलापार के लिए खुलेगा जल्द वैकल्पिक रास्ता, एसडीएम ने कही यह बात।
18 और 19 अक्टूबर को हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्र में हुई भारी बारिश के चलते टनकपुर, चंपावत, सितारगंज, खटीमा, नानकमत्ता को जोड़ने वाला गौला पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था और गौला नदी में समा गया था, जिसके चलते आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया था, स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत विभागीय अधिकारियों और विपक्ष के लोग द्वारा गौलापुल का स्थलीय निरीक्षण किया गया था।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गौला पुल के निरीक्षण के बाद अधिकारियों को निर्देश दिया गया था कि जल्द से जल्द आवागमन के लिए गौला पुल को खोला जाए, लेकिन गौलापार का आगमन शुरू होना इतना आसान नहीं था। ऐसे में वैकल्पिक रास्ता बनाए जाने पर प्रशासन ने अपनी प्राथमिकता को दर्शाया है, डीएम नैनीताल के निर्देश के बाद आज एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ वैकल्पिक रास्ते का निरीक्षण किया, जो कि गौला नदी के रास्ते जंगल से होता हुआ गौलापार की तरफ निकलेगा, एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने इस दौरान बताया कि गौलापार क्षेत्र के लोगों को फल, सब्जी, अनाज समय हल्द्वानी मंडी तक पहुच सके, साथ ही स्थानीय लोगों को अन्य कामों के लिए रोजाना हल्द्वानी शहर आना पड़ता है, ऐसे में पुल टूटने के चलते लोगों को काठगोदाम होकर हल्द्वानी आना पड़ रहा था।
जिससे उनको काफी दिक्कतें हो रही थी, तो वहीं उनका समय भी काफी बर्बाद हो रहा था, ऐसे में जनहित को ध्यान में रखते हुए डीएम नैनीताल के निर्देश पर वैकल्पिक रास्ता बनाया गया है। जिसे लेकर वन विभाग के आला अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया है और जिसकी रिपोर्ट डीएम नैनीताल को भेजी जाएगी। उसके बाद वैकल्पिक रास्ते को शुरू कर दिया जाएगा, जिससे आमजन को जरूर लाभ मिलेगा।