उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- करियर काउंसलिंग का यहां हुआ सेमिनार, सैकड़ों छात्रों व अभिभावकों ने किया प्रतिभाग, पढ़िए पूरी खबर
हल्द्वानी में रामपुर रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में छात्रों के लिए करियर काउंसलिंग पर आधारित सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञों ने अभिभावकों और उनके बच्चों को बारहवीं कक्षा के बाद होने वाले प्रोफेशनल कोर्सों की जानकारी दी।
शनिवार को डीपीएस स्कूल में डायरेक्शंस हब की निदेशक ईशा साह और यूनिवर्सिटी लीप की निदेशक साक्षी मित्तल द्वारा संयुक्त रूप से एडूकेशन फेयर का आयोजन हुआ।
फेयर में दिल्ली पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी, गूरुकुल इण्टरनेशनल स्कूल, हल्द्वानी, जशगोविन पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी समेत देश और विदेश के प्रतिष्ठित 26 विश्वविद्यालयों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें उन्होंने संबंधित विद्यालयों द्वारा कराए जा रहे पाठयक्रमों की जानकारी दी। आयोजक ईशा शाह और साक्षी मित्तल ने बताया कि बारहवीं कक्षा के बाद अभिभावक अक्सर दुविधा में रहते हैं कि वह अपने बच्चों को कौन से कोर्स कराएं, जिससे उनकी भविष्य की राहें आसान हो सके। वहीं छात्र इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति में रहते हैं कि वह भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए किस क्षेत्र में जाएं। इसलिए छात्रों और बच्चों की काउंसलिंग होना बहुत जरूरी है। कार्यक्रम में रंजना शाही, दिल्ली पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी की प्रधानाचार्या व शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।