उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की, कश्मीरियों की शांति की पहल को सराहा

हल्द्वानी: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले को लेकर जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने तीव्र निंदा व्यक्त की है। संगठन ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
मौलाना मुक़ीम क़ासमी, जिलाध्यक्ष, जमीयत उलेमा-ए-हिंद (नैनीताल) ने कहा कि “कश्मीर जैसे अत्यधिक निगरानी वाले क्षेत्र में आतंकियों द्वारा इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देना गंभीर चिंता का विषय है। यह न केवल देश की शांति व्यवस्था के लिए खतरनाक है, बल्कि धर्म के नाम पर होने वाली ऐसी आपराधिक घटनाएं देश को बर्बादी की ओर धकेल सकती हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर के आम मुसलमानों द्वारा इस आतंकी हमले के खिलाफ घृणा और नफ़रत का प्रदर्शन सकारात्मक संकेत है। मस्जिदों से आतंक के खिलाफ आवाज़ उठाना यह दर्शाता है कि कश्मीर का आम नागरिक शांति, भाईचारा और इंसानियत को प्राथमिकता देता है। मौलाना क़ासमी ने विश्वास जताया कि शांति व्यवस्था की बहाली में सरकार को आम कश्मीरियों का सहयोग अवश्य मिलेगा।







