उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: रुक-रुक कर हो रही बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, उफान पर शेर नाला (वीडियो)
हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में जारी रुक-रुक कर हो रही मानसूनी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हल्द्वानी और नैनीताल जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में हुई तेज बारिश के बाद कई नदी-नाले उफान पर आ गए। हल्द्वानी शहर में जगह-जगह जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई।
हल्द्वानी-चोरगलिया मार्ग पर बहने वाला शेरनाला भी उफान पर आ गया, जिससे दोनों ओर कई वाहन फंस गए। नाले के तेज बहाव के कारण आवागमन पूरी तरह ठप हो गया और दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया, लेकिन कई लोग जान जोखिम में डालकर उफनते नाले को पार करते नजर आए। ऐसे में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। कई मार्ग बंद हो गए हैं, जिससे आवाजाही बाधित हो रही है। लोग जोखिम उठाकर यात्रा करने को मजबूर हैं।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बिना आवश्यकता पहाड़ी मार्गों की यात्रा न करें और जलभराव व नालों से दूरी बनाए रखें। जिला आपदा प्रबंधन विभाग भी अलर्ट मोड पर है।













