उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- सरकार के 100दिन में अवैध खनन का दखल, करोड़ो का राजस्व डकार रहें हैं माफिया, देखिए वीडियो
Uttarakhand news राज्य सरकार अपने 100 दिन पूरा होने का जश्न मना रही है और प्रदेश में जगह-जगह सरकारी कार्यक्रम भी हो रहे हैं। लेकिन राज्य के अंदर अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है, ताजा मामला हल्द्वानी के जमरानी नदी का है। जहां पर खनन पर रोक लगने के बावजूद धड़ल्ले से खनन माफिया अवैध खनन कर सरकार को करोड़ों का नुकसान पहुंचा रहे हैं।
आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से जमरानी नदी में धड़ल्ले से अवैध खनन जारी है, जिस पर किसी भी अधिकारी की नजर नहीं पड़ रही है, गौला नदी में सुबह के समय अवैध खनन तेजी के साथ हो रहा है, जिसमें सैकड़ों वाहन से उपखनिज लेकर अलग-अलग मार्गो से ठिकाने लगाया जा रहा है। राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार पर पहले भी खनन प्रेमी सरकार होने का आरोप लगा था, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने धामी सरकार पर खनन प्रेमी सरकार होने का आरोप कई बार लगाया है।
गौला नदी के जमरानी इलाके में रोक लगने के बावजूद अवैध खनन होना आखिर क्या दर्शाता है और संबंधित अधिकारी आखिर अवैध खनन पर क्यों चुप्पी साधे हुए हैं। सुबह और शाम को प्रशासन और पुलिस की आंखों में धूल झोंककर खनन माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है। सवाल खड़े तब होते है जब प्रतिदिन लगभग एक हजार वाहनों से उपखनिज नदी से बाहर निकाला जा रहा है इसकी जरा सी भनक पुलिस और प्रशासन को तक नहीं है। साथ ही खनन माफियाओं द्वारा अधिकारियों के आने से पहले सूचना देने के लिए अपने लोग लगाए हैं, ताकि अधिकारियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही नदी में अवैध खनन कर रहें वाहनों को बाहर निकलवा कर ठिकाने लगा सकें। खनन माफियाओं द्वारा अवैध खनन कर धामी सरकार के 100दिन की उपलब्धि पर कालिक पोतने का कार्य किया जा रहा है।