उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- अगर ब्याज माफिया आपको करें परेशान, तो पहुंच जाएं कमिश्नर दीपक रावत के जनता दरबार(वीडियो)…
हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अपने कैंप ऑफिस में जनता दरबार लगाया। जिसमें कई सारे फरियादियों की समस्याओं का समाधान हुआ। पत्रकारों से बातचीत करते हुए कमिश्नर दीपक रावत ने कहा रामगढ़ क्षेत्र में जल जीवन मिशन में हो रहे कार्यों की गति काफी धीमी है। ऐसे में उन्होंने निर्देश दिए हैं, जो ठेकेदार कार्य को समय पर नहीं कर रहा है उसको टर्मिनेट किया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए हैं हर सोमवार को उनके पास प्रोग्रेस रिपोर्ट लाई जाए, जिसमें संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। वहीं हल्द्वानी शहर में बढ़ रहे ब्याज माफियाओ पर भी कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने लगाम लगाने की बात कही है। उन्होंने पुलिस को निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध ब्याज के काम पर पुलिस कार्रवाई करें, ब्याज का काम सिर्फ लाइसेंस वाले ही कर सकते हैं। जिनका लाइसेंस नहीं है, वह अवैध माने जाएंगे, उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा जो लोग भी अवैध ब्याज माफियाओं के खिलाफ शिकायत करना चाहते हैं, वह उन तक शिकायत दे सकते हैं । जिस पर उनके द्वारा कार्रवाई की जाएगी। वहीं जनसुनवाई में लेनदेन के भी कुछ मामले है, जिसका निस्तारण उनके द्वारा कराया गया।