उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने गौलापार कॉलेज के मामले में जताई नाराजगी

हल्द्वानी: राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने हल्द्वानी स्थित उच्च शिक्षा निदेशालय में नवनिर्मित हॉल का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मंत्री रावत ने निदेशक उच्च शिक्षा और विभिन्न डिग्री कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक भी की।
बैठक में डिग्री कॉलेजों की मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने और छात्रों की मांगों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार छात्रों की जरूरतों को प्राथमिकता दे रही है और उच्च शिक्षा संस्थानों में गुणवत्ता सुधार के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
गौलापार डिग्री कॉलेज की भूमि संबंधी मामले में लापरवाही पर मंत्री ने कॉलेज के प्रिंसिपल को फटकार लगाई और यहां तक कहा कि “क्यों न तुम्हारा ट्रांसफर कर दिया जाए?”
मंत्री रावत ने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य के सभी डिग्री कॉलेज शिक्षा के लिए उपयुक्त हैं और सरकार उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों और छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष योजनाएं चला रही है। इससे राज्य की उच्च शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिल रही है।







