उत्तराखण्ड
हल्द्वानी – यहाँ अपने ही बहु – बेटे और पोती के खिलाफ तहरीर देने पहुँचा बुजुर्ग, पढ़िए क्या है वजह?
अक़्सर जमीन के लालच में लोगों के साथ मारपीट के मामले सामने आते रहते हैं लेकिन अब हल्द्वानी के काठगोदाम में एक बुजुर्ग ने अपने बेटे -बहु और पोती पर प्रताड़ना और मकान-जमीन कब्जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी ओर से कार्रवाई शुरू कर दी है। इस दौरान पुलिस को सौंपी तहरीर में ग्राम देवखड़ी काठगोदाम निवासी बहादुर राम आर्या ने कहा है कि उसका पुत्र अशोक आर्य, उसकी पत्नी निर्मला देवी और पुत्री दीप्ति आये दिन उसके व उसकी पत्नी के साथ मारपीट करते रहते हैं।
आरोप है कि इन लोगों ने बुजुर्ग की पत्नी के जेवरात कब्जे में ले लिये हैं। साथ ही उसका मकान व भूमि कब्जा ली है। इतना ही नहीं उन्हें खाना भी नहीं दिया जाता है। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।