उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- पेयजल मंत्री के गाँव समेत शहर एवं ग्रामीण इलाकों में पानी की भारी किल्लत, जानिए यह है वजह।
नलकूप खंड के संविदा कर्मचारियों की हड़ताल के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में लोग पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं, अपनी कई मांगों को लेकर संविदा कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। उनके द्वारा कई पानी के ट्यूबेलो में तालाबंदी कर दी गई है, जिससे लोगों को पानी की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है।
छडायल नयाबाद, प्रेमपुर लोशज्ञानी, देवलचौड़ बंदोबस्ती, जजफार्म, गोविंदपुर गढ़वाल समेत तमाम शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल किल्लत हो गई है। वहीं राज्य के पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल का आवास भी हल्द्वानी के छडायल नयाबाद में ही है, लेकिन यहां के ग्रामीण पाने के लिए तरस रहे हैं और उनकी सुध लेने वाला कोई भी नहीं है।
लोग दूसरी जगहों से पानी के टैंकर मंगवा कर पीने योग्य पानी भर रहें हैं, राज्य सरकार पर आरोप है कि वह संविदा कर्मचारियों की मांगों को अनदेखा कर रही है, जिसके चलते कर्मचारियों द्वारा हड़ताल की गई है, लेकिन पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से लोग वंचित हैं। जो कि सरकार की कार्यशैली पर बड़े सवालिया निशान उठाता है। आखिर राज्य के पेयजल मंत्री के गांव में लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे तो अन्य जगहों का क्या हाल होगा।