उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: गुरु गोबिंद सिंह जी के आगमन पर्व पर निकलेगा भव्य नगर कीर्तन, गुरमत समागम का आयोजन
हल्द्वानी में सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के आगमन पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा द्वारा भव्य नगर कीर्तन एवं गुरमत समागम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर संगत में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अनुसार, इस आयोजन का उद्देश्य संगत को गुरबाणी, कीर्तन और गुरु इतिहास से जोड़ते हुए गुरु गोबिंद सिंह जी के जीवन, त्याग और बलिदान से प्रेरणा लेना है। गुरु गोबिंद सिंह जी ने धर्म और न्याय की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया और खालसा पंथ की स्थापना कर समाज को नई दिशा दी। उनके चार साहिबजादों की शहादत सिख इतिहास का अमर अध्याय है।प्रभात फेरियों से होगा कार्यक्रम का शुभारंभआगमन पर्व के तहत 28 दिसंबर से 2 जनवरी तक विभिन्न गुरुद्वारों में प्रतिदिन सुबह 5:30 बजे प्रभात फेरियां निकाली जाएंगी।28 दिसंबर: गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब, गौजाजाली29 दिसंबर: गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब, राजेंद्र नगर30 दिसंबर: गुरुद्वारा श्री गुरु हरिकिशन साहिब जी, रामपुर रोड31 दिसंबर: गुरुद्वारा चार साहिबजादे, कालाढूंगी रोड1 जनवरी: गुरुद्वारा गुरु नानक पुरा, नैनीताल रोड2 जनवरी: गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, हल्द्वानीटर्बन डे और नगर कीर्तन का आयोजन1 जनवरी को टर्बन डे (पैडल मार्च) का आयोजन किया जाएगा, जो श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा तक निकलेगा।वहीं, 3 जनवरी को सुबह 11 बजे भव्य नगर कीर्तन की शुरुआत होगी। इसके बाद 4 और 5 जनवरी को धार्मिक दीवान आयोजित किए जाएंगे। 5 जनवरी को रामलीला मैदान में दिनभर गुरमत समागम के साथ गुरु का लंगर अटूट बरतेगा।प्रसिद्ध रागी और कथावाचक करेंगे संगत को निहालसमागम में देशभर से आए प्रमुख कीर्तनिये और कथावाचक संगत को गुरबाणी से जोड़ेंगे, जिनमें—भाई गुरकीरत सिंह जी (हजूरी रागी, दरबार साहिब अमृतसर)भाई मनजिंदर सिंह जी (हजूरी रागी, श्री फतेहगढ़ साहिब)भाई कवलजीत सिंह नूर जी (अमृतसर)भाई सिमरनजीत सिंह जी (कथावाचक, पंजोखरा साहिब)संगत से सहभागिता की अपीलगुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की प्रबंधन कमेटी और साध संगत ने क्षेत्र की समस्त संगत से अपील की है कि वे इस भव्य आयोजन में शामिल होकर गुरु घर की खुशियों में सहभागी बनें।





