उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- शासन ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत का बढ़ाया कद, कई IAS और PCS अधिकारियों के किए ट्रांसफर
उत्तराखंड शासन ने देर रात बड़े पैमाने पर कई जिलों के डीएम के ट्रांसफर कर दिए है। वही कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में भी बदलाव किए गए हैं। कुमाऊँ मंडल के आयुक्त दीपक रावत की प्रशासनिक ताकत को बढ़ाते हुए उन्हें मुख्यमंत्री के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत लगातार आम लोगों की जन समस्याओं को सुनकर उसका समाधान कर रहे हैं, जिसकी वजह से राज्य सरकार की छवि पूरे राज्य भर में बेहतर हुई है। ऐसे में उन्हें मुख्यमंत्री का सचिव बनने के बाद कुमाऊं मण्डल में विकास कार्यों और जन सुनवाइयों में और तेजी देखने को मिलेगी।
उधर केएमवीएन के एमडी और आईएएस अधिकारी संदीप तिवारी को चमोली का डीएम बनाया गया है। वहीं अन्य कई जनपदों में भी डीएम के ट्रांसफर किए गए है। साथ ही शासन में भी आईएएस अधिकारियों के विभागों में तब्दीली की गई है।