उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- युवा, किसान और महिलाओं के हित में आया है आम बजट : हेमंत द्विवेदी
आम बजट पर बोलते हुए उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट देश की आर्थिकी को मजबूत करने का बजट है। उन्होंने बताया कि लोकसभा में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट 2024 पेश कर दिया है। 4800000 करोड़ के इस बजट में सरकार ने कई मोर्चों पर देश की जनता को राहत दी है, बजट में समाज के हर वर्ग का ख्याल रखा गया है।
इसके साथ ही युवा, किसान, महिलाओं और गरीबों के लिए भी मोदी सरकार कई सारी बड़ी योजनाएं लेकर आई हैं। उन्होंने कहा कि यह बजट देश के युवाओं और गरीबों के रोजगार सृजन के प्रति समर्पित है। प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम शुरू करने का निर्णय सराहनीय है। 63,000 आदिवासी गांव इसमें कवर किए जाएंगे।