उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- खतरे की जद में आया गौला पुल, बारिश के रौद्र रूप से सहमे लोग, मैदान में उतरी प्रशासन और पुलिस की टीम
हल्द्वानी में लगातार 36 घंटे से हो रही बारिश से बनभूलपुरा गौला पुल के नीचे लगे पत्थर के जाल का एक हिस्सा टूट गया है। जिससे अन्य पत्थर के लगे जालों के टूटने का डर बन गया है। गौला नदी का जलस्तर फिलहाल 70हजार क्यूसेक चल रहा है और एनएचएआई के अधिकारी द्वारा प्रशासन को बताया गया कि यातायात को बंद कर दिया जाए, ऐसे में गौला पुल पर यातायात को बंद किया गया है। फिलहाल काठगोदाम पुल से यातायात सुचारु किया गया है। शाम के समय एसडीएम परितोष वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, तहसीलदार सचिन कुमार, थाना बनभूलपुरा एसओ नीरज भाकुनी ने एनएचएआई के उच्च अधिकारियों और उनकी टीम के साथ पुल का निरीक्षण किया है। उनके द्वारा एनएचएआई के अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि नेपाल, चोरगलियां, सितारगंज, टनकपुर, नानकमत्ता और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला यह प्रमुख लिंक है, जिसको सुरक्षित रखना एनएचएआई की जिम्मेदारी है। ऐसे में आसपास चैनेलाइजेशन का काम किया जाएगा, फिलहाल पानी कम होने का इंतजार किया जा रहा है। एसडीएम परितोष वर्मा एनएचआई के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर इस पर काम करेंगे। वहीं बरसात को लेकर प्रशासन के अधिकारी और पुलिस अलर्ट मोड पर हैं।