Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी : गैंगस्टर नीरज बवाना का चेला बताकर फैला रहा था दहशत, पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ किया गिरफ्तार

हल्द्वानी : खुद को कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना का चेला बताने वाला युवक दीपक सिंह जलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर गांव में दहशत फैलाने और अवैध तमंचे के साथ लोगों को धमकाने का आरोप है। पुलिस ने यह कार्रवाई एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर की।घटना का विवरण:ग्राम धनियाकोट में रहने वाले दीपक सिंह जलाल, जो हाल ही में दिल्ली से लौटा था, गांव वालों को धमका रहा था। वह खुद को नीरज बवाना का चेला बताकर अवैध तमंचे के बल पर लोगों से डराने और वसूली की कोशिश कर रहा था।पुलिस के अनुसार, आरोपी नशे का आदी है और बेरोजगारी के कारण अपराध की ओर बढ़ गया। उसने दिल्ली में गैंगस्टर का नाम सुनकर अपनी दहशत फैलाने की योजना बनाई थी। गांव के लोगों में उसके डर के कारण कोई पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की हिम्मत नहीं कर रहा था।जब यह मामला एसएसपी प्रहलाद मीणा के संज्ञान में आया, तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीश अहमद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को चेकिंग के दौरान घिरोली पुल के पास गिरफ्तार किया।बरामदगी:01 अवैध तमंचा (315 बोर)आरोपी की पहचान:दीपक सिंह जलालपिता: पूरन सिंह जलालनिवासी: धनियाकोट, तल्लाकोट, थाना बेतालघाट, जनपद नैनीतालउम्र: 29 वर्षपुलिस टीम:1. थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीश अहमद2. उपनिरीक्षक हरि राम3. हेड कांस्टेबल नवीन पाण्डेय4. कांस्टेबल दीपक सिंहएसएसपी नैनीताल का संदेश:“समाज में भय और अराजकता फैलाने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। कानून-व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतर्कता बरती जाएगी।”नैनीताल पुलिस की तत्परता ने खत्म की दहशत:पुलिस की इस कार्रवाई से गांव में भय का माहौल खत्म हुआ है। स्थानीय लोगों ने एसएसपी और पुलिस टीम के प्रति आभार व्यक्त किया है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]