उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- आज से हल्के वाहनों के साथ पूरी तरह से यातायात के लिए खोल दिया गया है गौला पुल…
18 और 19 अक्टूबर को जनपद में आई भारी बारिश के चलते टनकपुर, चंपावत, सितारगंज, बनबसा को जोड़ने वाला गौला पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके बाद से लगातार यातायात प्रभावित हो रहा था, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर जनपद के प्रभारी मंत्री और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने गौला पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से का निरीक्षण किया था और अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि जल्द से जल्द को ठीक किया जाए।
ताकि आवागमन सुचारू हो सके, और आज गौला पुल को हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया है, इस दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी मौजूद रहे, उनके द्वारा वाहनों को रवाना किया गया, वही मीडिया से बात करते हो अजय भट्ट ने कहा की पुल के टूटने आम लोगो को काफी दिक्कत हो रही थी, ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनके द्वारा एनएच के अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि पुल को जल्द से जल्द हल्के वाहनों के लिये खोला जा सके ताकि आम लोगो को सहूलियत मिल सके। भारी वाहनों को भी उससे निकाला जा सकता है, ऐसी क्षमता का पुल बनाया गया है।