उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : वन मंत्री सुबोध उनियाल ने पूर्व सीएम हरीश रावत के लिए कह दी यह बड़ी बात(वीडियो)
हल्द्वानी पहुंचे राज्य के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने एफटीआई परिसर में वन विभाग के अधिकारियों के साथ पौधारोपण किया। इस मौके पर कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत भी मौजूद रहे।पौधारोपण कार्यक्रम के बाद जब पत्रकारों ने सवाल किए तो वन मंत्री सुबोध उनियाल ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि हरीश रावत कभी भी उनके साथ नहीं रहे, भले ही दोनों एक ही पार्टी में रहे हों, हरीश रावत जैसे दुष्ट लोगों से मेरे कभी संबंध नहीं रहे। उनकी उम्र अब वानप्रस्थ की हो गई है। उन्हें घर में रहकर राम भजन करना चाहिए। अगर उन्होंने मेरी सलाह मानी होती तो 2017 और 2022 का चुनाव न हारते।




