Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- पिता ने बेटे की प्रेमिका पर करवाया मुकदमा दर्ज, बेटे की मौत के लिए ठहराया जिम्मेदार

Haldwani news काठगोदाम थाना क्षेत्र के रहने वाले एक पिता ने बेटे की आत्महत्या के बाद उसकी कथित प्रेमिका पर बेटे से पैसे वसूलने व उसका मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पिता ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा है कि उसके पुत्र की प्रेमिका अक्सर उससे पैसे के लिए ब्लैकमेल कर रही थी जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने कथित प्रेमिका पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार काठगोदाम निवासी 23 वर्षीय अमन ने बीते दिनों आत्महत्या कर ली थी। पिता त्रिलोक सिंह के बेटे के फोन पर गुलरभोज की एक लड़की से उसके प्रेम प्रसंग का मामला संज्ञान में आया। यह भी सामने आया की लड़की उनके बेटे से लंबे समय से ब्लैकमेल कर धन वसूल रही थी। पुलिस ने कथित प्रेमिका पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जिसके चलते उनका बेटा मानसिक रूप से परेशान हो गया और उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पिता की शिकायत पर उधम सिंह नगर गुलरभोज की युवती के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। काठगोदाम एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है जांच के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]