उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- आईपीएल सट्टा चलाते पकड़े गए आठ शातिर सटोरी, इस तरह फूटा सट्टेबाजों का भंडा…
डीआईजी कुमाऊँ नीलेश आनंद भरणे द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आईपीएल क्रिकेट मैच की सट्टेबाजी करते हुए हल्द्वानी के थाना बनभूलपुरा क्षेत्र में पुलिस और एसओजी ने संयुक्त अभियान चलाकर 8 लोगों को पकड़ा है, जो कि आईपीएल की सट्टेबाजी कर रहे थे, इनमें से कई सट्टेबाज मुख्य रूप से आईपीएल की सट्टेबाजी में लंबे समय से सट्टा लगाने का काम कर रहे थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनके पास है पुलिस को बड़ी रकम भी मिली है, बनभूलपुरा पुलिस इनसे पूछताछ करने में जुट गई है।
हम आपको बता दें कि आईपीएल में इन दिनों हल्द्वानी, रुद्रपुर, अल्मोड़ा समेत तमाम जगहों पर सट्टेबाजी का खेल जोरों पर चल रहा है, बीच में पुलिस ने रुद्रपुर, अल्मोड़ा, हल्द्वानी में भी इस संबंध में गिरफ्तारी की थी और आज एक बार फिर से थाना बनभूलपुरा पुलिस ने आईपीएल सट्टेबाजी में बड़ी सफलता हासिल की है। जानकरी के अनुसार बनभूलपुरा पुलिस और एसओजी ने 32 हजार, 8 मोबाइल और एलईडी बरामद की है। सटोरियों से पुलिस की पूछताछ अभी जारी है।