उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- 48 सहायक अध्यापकों को शिक्षा मंत्री धन सिंह ने बांटे नियुक्ति पत्र…
हल्द्वानी में आज प्राथमिक शिक्षा के 48 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र बांटा गया है। हल्द्वानी पहुंचे राज्य की शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने 48 अभियार्थियों को सहायक अध्यापक के नियुक्ति पत्र बांटे, इस दौरान शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा प्रदेश में बेसिक शिक्षा के अंतर्गत 2900 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं।
कल देहरादून में भी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे गए थे और उसके बाद आज नैनीताल में 48 अभ्यर्थियों को सहायक अध्यापक के नियुक्ति पत्र बांटे गए हैं। इन सहायक अध्यापकों को 5 साल तक दुर्गम क्षेत्र में नौकरी करनी पड़ेगी और इस बार 100% शिक्षकों की तैनाती राज्य के सभी स्कूलों में हो गई है।