उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- गौलापार में जमीन की खरीद-फरोख्त पर डीएम सख्त, सिटी मजिस्ट्रेट को दिए जांच के निर्देश…
Haldwani news जिलाधिकारी वंदना सिंह ने हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में जमीनों की खरीद-फरोख्त की जांच के आदेश दिए हैं। दरअसल गौलापार क्षेत्र में हाईकोर्ट को शिफ्ट किया जाना है जिसके बाद से वहां जमीनों की खरीद-फरोख्त और रजिस्ट्री के दौरान स्टांप शुल्क में चोरी सहित कई प्रकार की अनियमितताओं की शिकायत जिलाधिकारी को मिल रही थी। जिस पर जिलाधिकारी ने न सिर्फ रजिस्ट्री हुई जमीनों की जांच करने के निर्देश दिए हैं।
बल्कि जमीन की खरीद-फरोख्त की अनियमितताओं को रोकने के लिए भी कहा है। जिलाधिकारी वंदना सिंह का कहना है कि कई प्रकार की शिकायतें मिलने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट को यह जांच सौंपी गई है इसके साथ ही अवैध तरीके से कालोनियां काटने और भूमि की खरीद-फरोख्त किए जाने को लेकर भी पूर्व में भी कार्यवाही की गई है और आगे भी कार्रवाई की जाएगी इसके अलावा सिटी मजिस्ट्रेट की जांच के बाद इस पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।