उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- अचानक दो परिवारों में हुआ विवाद, जमकर चले लात-घूंसे, मुकदमा दर्ज…

Haldwani news हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र में दो परिवारों में विवाद इतना बढ़ गया की दोनों परिवारों में आपस में लात-घूंसे चल गए और मामला थाने तक पहुंच गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर क्रॉस एफआईआर दर्ज की है।
मुखानी थाना एसओ रमेश बोरा ने जानकारी देते बताया पीपल पोखरा नंबर एक के रहने वाले मुकेश गोस्वामी और राजेश गोस्वामी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, मामला मारपीट तक पहुंच गया और दोनों के बीच लात घूंसे से चलने लगे, आसपास के लोगों ने किसी भी तरह से बीच-बचाव कर मामले को सुलझाया। जिसके बाद दोनों पक्ष मुखानी थाना पहुंच गए। पुलिस ने दोनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दिया है और जांच की जा रही है।







