उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- 38वें राष्ट्रीय खेलों में केरल बना फुटबॉल चैंपियन, उत्तराखंड को फाइनल में हराया
हल्द्वनी : 38वें राष्ट्रीय खेलों में आज मेन्स फुटबॉल मैच के फाइनल मुकाबले को केरल की टीम ने उत्तराखंड को एक गोल से हराकर जीत लिया है, और वह राष्ट्रीय चैंपियन बन गई है। अंतराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में शाम 6:00 बजे हुए फाइनल मैच में केरल और मेजबान टीम उत्तराखंड में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन दुर्भाग्यवस उत्तराखंड की टीम को हार का सामना करना पड़ा, वहीं केरल ने गोल करके पुरुष फुटबॉल मैच का फाइनल मुकाबला जीत लिया है।




