उत्तराखण्ड
हल्द्वानी – दीपावली का त्योहार मनाने गांव जा रहे युवक के 50 हजार हुए चोरी, पुलिस मामले की जाँच में जुटी…
दिवाली के पर्व के मौके पर पर दुबई से अपने गांव जा रहे युवक के हल्द्वानी में 50 हजार रुपये चोरी हो गए। युवक ने दो किशारों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन पुलिस ने पैसे वापस दिलाने का आश्वासन देकर युवक को गांव भेज दिया। लेकिन तीन दिन बीत जने के बाद भी युवक को चोरी हुई रकम नहीं मिल पाई है।
दुबई में नौकरी करने वाले अल्मोड़ा के निवासी दिगम्बर तिवारी ने बताया कि 14 अक्तूबर को वह दिल्ली होते हुए हल्द्वानी पहुंचे। खाना खाने के बाद वह गांव जाने के लिए टैक्सी में बैठे थे की इस दौरान वहां घूम रहे दो किशोरों ने उसके बैग से 50 हजार रुपये निकाल लिए। दिगम्बर का कहना है कि उन्होंने किशोरों का पीछा कर उन्हें पकड़ लिया और कोतवाली ले आए। पुलिस ने पूछताछ के लिए दोनों किशोरों को मंगलपड़ाव चौकी भेजने की बात कही। युवक से शिकायती पत्र व फोन नंबर कोतवाली में देकर गांव जाने के लिए कह दिया गया। तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने पर युवक ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। वहीं एसएचओ हरेंद्र चौधरी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।