उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- खतरे में रेलवे लाइन, गौला नदी के तेज बहाव ने बहाया इलेक्ट्रिक रेल का पोल, अब डीजल इंजन की लेनी होगी मदद
Haldwani news पहाड़ों पर हो रही लगातार भारी बारिश के चलते गौला नदी का जलस्तर बढ़ रहा है, नदी के जलस्तर बढ़ने का असर रेलवे की इलेक्ट्रिक लाइन पर भी पड़ा है, रेलवे द्वारा लगाई गई इलेक्ट्रिक लाइन के पास जमीन का कुछ हिस्सा भू कटाव में आ गया है।
जिसके चलते इलेक्ट्रिक लाइन क्षतिग्रस्त हुई है, इलेक्ट्रिक लाइन की पोल पूरी तरह से भू कटाव में आने से झुक गई है, ऐसे में रेलवे के अधिकारी को जब इसकी सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर रेलवे के अधिकारियों ने तत्काल इलेक्ट्रिक लाइन को शिफ्ट करने की ओर काम शुरू कर दिया है।
क्योंकि रेलवे के लिए इलेक्ट्रिक लाइन गौला नदी से सटी हुई है, जोकि भू कटाव होने से नीचे की ओर झुक गई है, फिलहाल रेलवे के तकनीकी अधिकारियों ने अपनी टीम के साथ पोल को दूसरी जगह शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया है, आज इलेक्ट्रिक लाइन के क्षतिग्रस्त होने के चलते आज सभी ट्रेनों को डीजल इंजन से चलाया जा रहा है, इलेक्ट्रिक लाइन के ठीक होने के बाद दोबारा से इलेक्ट्रिक इंजन के जरिए ट्रेनों का संचालन होगा।