उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- वनप्लस मोबाइल शोरूम में चोरी करने वाले शातिर चोरों को पुलिस ने दबोचा, डीआईजी कुमाऊं ने किया खुलासा
Haldwani news नैनीताल रोड में 9 सितंबर को मोबाइल शोरूम में हुई लाखों रुपए की चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने 2 अभियुक्तों को रामनगर से गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस को 6 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, मामले का खुलासा करते हुए डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने कहा की मोबाइल चोरी करने वाला गिरोह बिहार के बेतिया जिले का है, जिसे घोड़ासहन के नाम से जाना जाता हैं, उनके द्वारा एक सितंबर को इंदौर में भी घड़ी के शोरूम में 500 टाइटन की घड़ियों को चोरी किया गया था।
इस पूरे मामले में इंदौर पुलिस भी गिरोह की सदस्य को तलाश कर रही थी। इस पूरे मामले में 10 अभियुक्त शामिल थे, इस गैंग ने हल्द्वानी में चोरी करने से पहले रेकी भी की थी, उसके बाद इनके द्वारा 9 सितंबर को दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। जिसके बाद एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर पुलिस की तीन टीमें गठित की गई, जिसमें 28 सदस्य शामिल थे और आज गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने रामनगर से गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से पुलिस को वनप्लस मोबाइल मिले हैं, गिरोह के अन्य सदस्य की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है।
एसएसपी पंकज भट्ट की तरफ से पुलिस टीम को ₹20000 तो डीआईजी कुमाऊँ नीलेश आनंद भरणे की तरफ से ₹40000 नगद इनाम देने की घोषणा की गयी है।