उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- सीपीयू के दरोगा बाबू ने व्यापारी के साथ किया अभद्र व्यवहार, एसएसपी ने दिए जांच के निर्देश
Haldwani news हल्द्वानी में सीपीयू का उत्पीड़न लगातार बढ़ता जा रहा है, आए दिन यातायात के नियमों की आड़ में आमजन को सीपीयू परेशान कर रही है, वही आज हल्द्वानी के कालाढूंगी चौराहे के पास सीपीयू के दरोगा जी ने व्यापारी के साथ बदतमीजी कर दी, जिसके बाद शहर के व्यापारियों ने एसएसपी पंकज भट्ट से भी मुलाकात की, व्यापारी जगमीत सिंह उर्फ मीती के साथ सीपीयू के दरोगा ने कालाढूंगी चौराहे के पास बत्तमीजी की है।
व्यापारी जगमीत सिंह ‘मीती’ का कहना है कि वह मोबाइल फोन पर बाइक चलाते समय बात कर रहे थे कि सीपीयू के दरोगा ने उनको रोक लिया, क्योंकि यातायात के नियमों का उन्होंने उल्लंघन किया था, व्यापारी का आरोप है कि इस दौरान सीपीयू के दरोगा ने उनके साथ गलत व्यवहार में बात की, जोकि उनके भावनाओं को काफी आहत कर गई, ऐसे में आज सभी व्यापारियों ने सीपीयू के दरोगा के खिलाफ एक शिकायती पत्र दे दिया है। इस पूरे मामले में एसएससी पंकज भट्ट ने एसपी सिटी हरबंश सिंह को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।