उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : समन्वय पुरातन छात्र समिति द्वारा मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन
हल्द्वानी, 10 अक्टूबर 2025 — *एम बी पी जी कॉलेज की *समन्वय पुरातन छात्र समिति* द्वारा “भावनात्मक स्थिरता और मानसिक स्वास्थ्य: युवाओं के लिए एक जरूरी पहल” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन एम.बी. पी.जी. कॉलेज, हल्द्वानी के बायोटेक्नोलॉजी विभाग में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के प्राचार्य प्रो. बनकोटी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि का स्वागत समिति अध्यक्ष दीपक सनवाल द्वारा किया गया। कार्यशाला की मुख्य वक्ता डॉ. अपर्णा बिष्ट पांडे, बाल रोग विशेषज्ञ रहीं, जिन्होंने युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि आज की तेज़ रफ्तार जीवनशैली में युवाओं के लिए भावनात्मक स्थिरता बनाए रखना बेहद आवश्यक है।
मुख्य वक्ता का स्वागत डॉ. प्रभा पंत द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन समिति की सचिव डॉ. तनुजा मेलकानी ने किया। आयोजन में उपसचिव डॉ. जगमोहन परगांई, सदस्य हितेंद्र उप्रेती, चन्द्र प्रकाश तिवारी, राकेश जैन, डॉ. संजय खत्री, डॉ. गोविन्द बोरा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यशाला के अंत में विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर दिए गए और मानसिक स्वास्थ्य को सशक्त बनाने के उपायों पर खुला संवाद हुआ। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समन्वय पुरातन छात्र समिति की टीम की सराहना की गई।




