उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: सड़क किनारे खड़े ट्रक में लगी भीषण आग, राहत कार्य जारी (वीडियो)

हल्द्वानी के हल्दूचौड़ क्षेत्र से एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है। सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। आग की भयावहता के चलते हाईवे और आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह ट्रक रोजाना माल ढोने के काम में लिया जाता था और घटना के समय ट्रक चालक खाना बना रहा था। इसी दौरान गैस सिलेंडर लीक हो गया, जिससे ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक घटना में कोई जानमाल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन ट्रक को भारी क्षति पहुंची है। फिलहाल आग लगने के सही कारणों की जांच की जा रही है।







