उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी को मिला विधायक बंशीधर भगत का आशीर्वाद
हल्द्वानी: कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने सोमवार को चौफुला चौराहे से ऊंचापुल चौराहे तक पैदल जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने डोर-टू-डोर जाकर जनता से संवाद किया और अपने पक्ष में वोट की अपील की। उनके साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद थे, जिन्होंने जनता के बीच कांग्रेस का संदेश पहुंचाने में सहयोग किया।जनसंपर्क के दौरान ललित जोशी की बीजेपी विधायक बंशीधर भगत से मुलाकात हुई। उन्होंने भगत से आशीर्वाद लिया, जिसे विधायक ने स्वीकार करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस मुलाकात ने अभियान में एक अलग ही जोश भर दिया।ललित जोशी ने कहा, “यह चुनाव जनता का है, और उन्होंने मुझे मैदान में उतारा है। मेरा लक्ष्य नफरत नहीं, बल्कि हर व्यक्ति का विकास सुनिश्चित करना है।” उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं, महंगाई, बेरोजगारी और कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी सरकार की आलोचना की।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों ने आम जनता का जीना मुश्किल कर दिया है। महिलाओं पर अत्याचार, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सरकार विफल रही है। इसके अलावा, उन्होंने बीजेपी पर समाज को बांटने और धर्म की राजनीति करने का भी आरोप लगाया।जनसंपर्क के दौरान कई स्थानीय लोगों ने ललित जोशी को समर्थन दिया। लोगों ने कहा कि वह हमेशा जनता के मुद्दों को प्राथमिकता देते हैं और यही वजह है कि उन्हें जनता का समर्थन मिल रहा है। इस अभियान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुमित हृदयेश, राहुल छीमवाल, गोविंद बिष्ट, योगेश जोशी, और भोला दत्त भट्ट सहित कई बड़े नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। ललित जोशी का यह जनसंपर्क अभियान हल्द्वानी में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास है। अब देखना यह होगा कि जनता इस प्रयास को चुनाव परिणामों में किस तरह बदलती है।