उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : मनरेगा के नाम पर कांग्रेस कर रही है नाटक बाजी : मजहर नईम नवाब
मनरेगा का नाम बदले जाने को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार केंद्र सरकार पर सवाल खड़े कर रही है। इसी मुद्दे पर उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है।
मजहर नईम नवाब ने कांग्रेस पर नाटकबाज़ी और राजनीतिक रोटी सेकने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने महात्मा गांधी के नाम का इस्तेमाल हमेशा राजनीति के लिए किया है। कांग्रेस शासनकाल में गांधी के नाम पर कई योजनाएं चलाई गईं, जिनमें घोटाले सामने आए और बाद में उन्हीं योजनाओं को बंद कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी के विचारों को आत्मसात करते हुए स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की, जिससे देशभर में स्वच्छता को लेकर जनआंदोलन खड़ा हुआ। इसके साथ ही गांधी आश्रम और खादी को भी एक नई पहचान दिलाने का काम किया गया।मजहर नईम नवाब ने आरोप लगाया कि मनरेगा के मुद्दे पर कांग्रेस केवल राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही है।





