उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : कांग्रेस ने ललित जोशी को दिया 32 साल के संघर्षों का फल, हल्द्वानी से बनाया मेयर प्रत्याशी
हल्द्वानी नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री एवं कांग्रेसी नेता ललित जोशी को पार्टी ने हल्द्वानी निगम सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित किया है, ललित जोशी कांग्रेस पार्टी के मजबूत कार्यकर्ताओं में से एक जो मेयर पद के लिए सबसे मजबूत दावेदार थे,ऐसे में कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश,नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महरा समेत पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने ललित जोशी पर अपना भरोसा जताया है और उनको मेयर का टिकट दिया गया है,ललित जोशी का राजनीतिक जीवन छात्र राजनीति से लेकर राज्य आंदोलकारी और एंडी तिवारी सरकार दर्जा राज्य मंत्री तक का सफर बेहद शानदार रहा है उन्होंने जनहित से जुड़े तमाम आंदोलनों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है वह पिछले 32 सालों से राजनीति में अपनी संघर्षों के बलबूते कांग्रेस पार्टी को मजबूत कर रहे हैं ऐसे में पार्टी ने उनकी इसी निष्ठा को देखते हुए हल्द्वानी नगर निगम से मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है।