कुमाऊँ
हल्द्वानी: कमिश्नर दीपक रावत ने जनसुनवाई कर भूमि विवाद सहित कई मामलों का किया निस्तारण
हल्द्वानी में शुक्रवार को आयुक्त एवं सचिव मुख्यमंत्री, दीपक रावत ने जनसुनवाई कर लोगों की समस्याएं सुनीं और कई मामलों का मौके पर निस्तारण किया। अधिकांश शिकायतें भूमि विवाद, धोखाधड़ी, पारिवारिक विवाद और वेतन भुगतान से जुड़ी रहीं।
आयुक्त ने बरसात के मौसम में नदियों व नालों के पास न जाने की अपील करते हुए कहा कि उफान के समय दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सतर्क रहना जरूरी है। बागेश्वर निवासी चम्पा देवी के मामले में, एक ही भूमि को दोबारा बेचने की शिकायत पर आयुक्त ने जांच में तथ्य सही पाए जाने पर लैंड फ्राॅड एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए।
देवीलाल टम्टा के प्लॉट रजिस्ट्री विवाद में भू-स्वामी को एक सप्ताह में भुगतान करने के निर्देश, अन्यथा कार्रवाई की चेतावनी। सुशीला तिवारी चिकित्सालय के आउटसोर्स कर्मचारियों को 5 माह से वेतन न मिलने और मुजियाघाट होटल के कुक को 4 माह का वेतन बकाया होने के मामलों में शीघ्र भुगतान कराने के निर्देश।
राजारानी विहार कॉलोनी में रकसिया नाले से बरसात में गंदगी भरने की शिकायत पर एडीबी के साथ बैठक कर शीघ्र समाधान का आश्वासन। जनसुनवाई में अधिकांश शिकायतों का समाधान मौके पर कर दिया गया और शेष मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।





