उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: कमिश्नर दीपक रावत ने खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित, किए फुटबॉल शूज़ वितरित
हल्द्वानी: स्पोर्ट्स छात्रावास में शनिवार को फुटबॉल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत की उपस्थिति में मंगला ट्यूब कम्पनी के सहयोग से खिलाड़ियों को फुटबॉल शूज़ वितरित किए गए।
आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार खिलाड़ियों को समाज और संस्थाओं से लगातार प्रोत्साहन मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रोत्साहन और समर्थन से खिलाड़ियों के प्रदर्शन में सुधार होता है और आत्मविश्वास भी बढ़ता है। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रोत्साहन और प्रेरणा ऐसे सशक्त स्रोत हैं, जिनसे खिलाड़ी अपनी पूरी क्षमता तक पहुँचकर नई ऊँचाइयाँ प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में मंगला ट्यूब कम्पनी के ऑनर कैप्टन (सेनि.) सचिन मंगला, उपजिलाधिकारी मनीश बिष्ट समेत खेल विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।



