उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- कॉलेज और स्कूलों को अब पुलिस की ‘गौरा दीदी’ लेगी गोद… आइजी कुमाऊं ने दिए निर्देश…
महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस ने अब गौरा दीदी को नियुक्त करने का मन बनाया है। जिसमें महिला एसआई को गौरा दीदी के रूप में कार्य करना पड़ेगा। आइजी कुमाऊं डा. नीलेश आनंद भरणे ने परिक्षेत्र के महिला हेल्प लाइन, महिला हेल्प डेस्क व एएचटीयू प्रभारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। निर्देश दिए कि जिलों में नियुक्त महिला चीता व स्पेशल वुमेन स्क्वाड को गौरा शक्ति चीता स्क्वाड का नाम दिया जाए।
प्रत्येक थाने में तैनात महिला दारोगा स्कूल व कालेज को गोद लेकर अध्ययनरत बालिकाओं को काउसिंलिंग सेल की प्रभारी समय- समय कानूनी जानकारी देंगी करेंगी। आइजी निलेश आनंद भरणे ने कहा कि महिला और उनको समस्या सुनेंगी। दारोगा हेल्प डेस्क थाने का आइना होता को गौरा दीदी नाम दिया जाएगा। मोबाइल नंबर व गोद लेने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों का लिए गए स्कूल, कालेज का नाम व्यवहार कुशल होना चाहिए।