उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : सीएम पुष्कर धामी ने एशियन फेंसिंग प्रतियोगिता का किया शुभारंभ…
हल्द्वानी के गौलापार स्थित अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आज एशियन फेंसिंग प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में 17 देशों के करीब 200 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया।
इस अवसर पर फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी राजीव मेहता, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल, मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू समेत खेल विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। देश के भीतर पहली बार एशियन फेंसिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है और इसकी मेजबानी हल्द्वानी को मिली है, जो पूरे राज्य के लिए गौरव की बात है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जल्द ही खेल विश्वविद्यालय बनाया जाएगा, इसके लिए जमीन चयन की प्रक्रिया चल रही है। वन विभाग से जुड़े कुछ मामले जल्द निपटाने के निर्देश भी उन्होंने अधिकारियों को दिए हैं।



