उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- सीएम धामी के ग्रीन सिटी प्रोजेक्ट को कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत करेंगे साकार, प्राधिकरण के बोर्ड बैठक में लिए गए अन्य महत्वपूर्ण निर्णय
हल्द्वानी के सर्किट हाउस में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत की अध्यक्षता में प्राधिकरण की बोर्ड बैठक आयोजित की गई। जिसमें डीएम नैनीताल वंदना सिंह समेत प्राधिकरण से जुड़े तमाम अधिकारी मौजूद रहे। जहां पर कई सारे प्रस्ताव बोर्ड बैठक में आए। जिस पर बोर्ड की आपसी सहमति से कई सारे निर्णय लिए गए। इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा मुख्यमंत्री के निर्देश है कि पर्यावरण संरक्षण के दिशा में हल्द्वानी शहर को हरा भरा किया जाय।
शहर को ग्रीन करने को लेकर कुछ जगहों पर हरी भरी लताओं को लगाया जाएगा। जो साल भर हरी भरी रहती है।जिससे ठंडक बनी रहती है, जिसे उद्यान विभाग के जरिए प्लांट कराया जाएगा। शहर के एक पार्क में पायलट प्रोजेक्ट के तहत अच्छा ओपन जिम बनाया जाएगा। जिसका लाभ आम लोगो को मिल सके, नगर निगम द्वारा सामुदायिक भवन और कई सड़कों के लिए प्रस्ताव को पास किया गया है। पूर्व में प्राधिकरण द्वारा कई हाउसिंग सोसायटी,बड़े कमर्शियल प्रोजेक्ट और मॉल को मंजूरी दी गई थी। वहां पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर क्या काम किया गया है, इसकी भी चेकिंग की जाएगी, यदि रेन वाटर हार्वेस्टिंग नहीं पाएगी तो उनको नोटिस भेजा जाएगा। वही भीमताल में कुछ आवासीय और कमर्शियल निर्माण में आ रहे तकनीकी विषयों को भी इस बोर्ड बैठक में रखा गया था, जिसपर नियमों के अनुसार चर्चा की गई है।