उत्तराखण्ड
हल्द्वानी – सीएम धामी ने की बड़ी कार्यवाई, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को लापरवाही बरतने पर हटाया…
हल्द्वानी में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता भुवन चंद्र नैनवाल को गौला पार स्थित अंतराष्ट्रीय स्टेडियम के चैनेलाइज के कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में अल्मोड़ा ट्रांसफर कर दिया गया है वहीं उनकी जगह दिनेश सिंह रावत को अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड हल्द्वानी में तैनात किया गया है इस संबंध में सचिव आर राजेश कुमार द्वारा आदेश भी जारी किए गए हैं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पास जमीन के हुए भू कटाव का निरीक्षण किया था, फोटो कॉल इसके उपाय करने की निर्देश भी दिए थे इसके बाद गौला नदी पर चैनेलाइज का काम भी शुरू हो गया था लेकिन इसमें लापरवाही बरती जा रही थी ऐसे में भुवन चंद्र नैनीवाल को अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग को अल्मोड़ा ट्रांसफर कर दिया गया है