उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: स्वच्छता पखवाड़ा 2025 का समापन, नगर निगम ने चार स्थानों को दिया नया स्वरूप
हल्द्वानी: नगर निगम द्वारा चलाए गए स्वच्छता पखवाड़ा 2025 का समापन हो गया है। इस दौरान निगम ने शहर के चार प्रमुख स्थानों – ट्रेंचिंग ग्राउंड, मंडी बाईपास, चंबल पुल और हीरानगर – को स्वच्छ भारत मिशन की गाइडलाइन के अनुरूप विकसित करने की योजना पर काम शुरू कर दिया है।
ट्रेंचिंग ग्राउंड पर बनेगा ‘श्रीवन’

नगर निगम ने ट्रेंचिंग ग्राउंड के बाहरी हिस्से को ‘श्रीवन’ के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है। यहां कूड़े के ढेर को साफ कर लगभग 1000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
चंबल पुल का कायाकल्प

चंबल पुल पर व्यापक सफाई अभियान चलाकर कचरा हटाया गया है। पुल पर टाइल्स बिछाकर बैठने की व्यवस्था की जा रही है, साथ ही पेड़ लगाकर क्षेत्र को हरित स्वरूप दिया जा रहा है।
मंडी बाईपास और वेस्ट टू वंडर
मंडी बाईपास स्थित कचरा घर को हटाकर यहां ‘श्रीवन’ तैयार किया जा रहा है। निगम ने इसे ग्रीन बेल्ट और वेस्ट टू वंडर के रूप में विकसित करने का काम शुरू कर दिया है।
हीरानगर में ट्रांसफॉर्मेशन
निगम ने हीरानगर में भी ट्रांसफॉर्मेशन का लक्ष्य तय किया है। सभी कार्यों को 15 दिनों के भीतर पूरा करने की योजना बनाई गई है।
सांसद और मेयर ने लिया हिस्सा
समापन कार्यक्रम में नैनीताल सांसद अजय भट्ट, मेयर गजराज बिष्ट और जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट सहित नगर निगम की टीम और अन्य जनप्रतिनिधियों ने चंबल पुल पर सफाई अभियान में भाग लिया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
निगम की अपील
नगर निगम हल्द्वानी ने कहा कि कई बार सफाई अभियान चलाने के बाद भी लोग यहां कूड़ा डालते रहे हैं। अब इन स्थानों को स्थायी रूप से विकसित कर सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। निगम ने जनता से अपील की कि वे भी शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सहयोग करें।



