उत्तराखण्ड
हल्द्वानी – सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा ने पकड़ी मिलावटी घी,मिलावट खोर ने सिटी मजिस्ट्रेट से सामने कबूला पूरा सच…
मिलावट खोरी को लेकर आज प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है मंगल पड़ाव क्षेत्र में एक निजी डेहरी के अंदर मिलावटी घी पकड़ी गयी है सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने छापेमारी करते हुए मिलावटी घी पकड़ा है, मौके पर खाद्यय सुरक्षा विभाग की टीम भी मौजूद रही जिसके द्वारा नकली घी के सैंपल भी लिए गए हैं दुकानदार ने भी नकली घी बेचे जाने की बात कबूली है ऐसे में डेहरी को नियम के अनुसार सील किया जा रहा है सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया उनको नकली घी बेचे जाने की शिकायत मिली थी जिस पर उन्होंने आज टीम के साथ कार्रवाई की है बताया जा रहा है की डेहरी में नकली घी मुखानी क्षेत्र से आती है ऐसे में उनके द्वारा आज डेहरी को सील करने की कार्रवाई की गई है खाद्यय सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा सैंपल की रिपोर्ट अगर फेल होती है तो इनके ऊपर ₹3 लाख का जुर्माना और जेल की सजा का भी प्रावधान है फिलहाल टीम 14 दिन बाद रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है, वहीं सिटी मजिस्ट्रेट ने डेहरी संचालक द्वारा दी गयी जानकारी पर मुखानी पहुँची जहाँ घी के गोदाम में उन्होंने चेकिंग की