उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: मुख्य कोषाधिकारी व एकाउंटेन्ट 1.20 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

हल्द्वानी: सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य कोषाधिकारी, नैनीताल दिनेश कुमार राणा और उनके कार्यालय में तैनात एकाउंटेन्ट बसन्त कुमार जोशी को ₹1,20,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने यह रकम न्यायालय में कार्यरत छह कर्मियों की एसीपी फाइल में हस्ताक्षर करने के एवज में मांगी थी।
मामले का खुलासा तब हुआ जब एक शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि एसीपी प्रक्रिया के लिए गठित तीन सदस्यीय समिति में से दो सदस्यों ने पहले ही हस्ताक्षर कर दिए थे, लेकिन मुख्य कोषाधिकारी दिनेश कुमार राणा जानबूझकर फाइल पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे थे। इसके बाद शिकायतकर्ता को कार्यालय बुलाया गया, जहां एकाउंटेन्ट बसन्त कुमार जोशी ने बताया कि मुख्य कोषाधिकारी प्रत्येक कर्मचारी से ₹50,000 की मांग कर रहे हैं और कुल ₹1,20,000 की राशि में सौदा तय हुआ।
शिकायत की प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर पुलिस उपाधीक्षक सतर्कता के निर्देशन में एक ट्रैप टीम का गठन किया गया। आज दिनांक 9 मई 2025 को सतर्कता टीम ने दोनों आरोपियों को नैनीताल कोषागार कार्यालय में शिकायतकर्ता से ₹1,20,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
सतर्कता अधिष्ठान के निदेशक डॉ. वी. मुरूगेशन ने ट्रैप टीम को सफल कार्रवाई के लिए नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने आम जनता से भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूकता और सहयोग की अपील की है। नागरिक 1064 टोल फ्री नंबर या WhatsApp नंबर 9456592300 पर भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज करा सकते हैं।







