उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : मुख्य नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने काठगोदाम रेलवे स्टेशन के पास सफाई व्यवस्था का लिया जायजा,दुकानदारों को इस काम के लिए प्रेरित…
हल्द्वनी नगर निगम की मुख्य नगर आयुक्त ऋचा सिंह द्वारा काठगोदाम रेलवे स्टेशन के पास सफाई व्यवस्था का आज नगर निगम की टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया,इस दौरान वह आसपास गंदगी करने वाले और सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को कड़ी फटकार भी लगाई है,मुख्य नगर आयुक्त ऋचा सिंह के द्वारा आज एक नई पहल भी शुरू की गई है, जिसमें उनके द्वारा चालान न करके स्वयं अपनी दुकान के आस पास दुकानदारों को सफाई के लिए प्रेरित भी किया।और उनके द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि जिस किसी भी दुकानदार के सामने गंदगी पाई जाएगी तो उसी दुकानदार की जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी।