उत्तराखण्ड
हल्द्वानी-(सावधान) लगातार बढ़ने लगे हैं डेंगू के मरीज, 52 मामले आए सामने, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए दिशा निर्देश
Haldwani news नैनीताल जिले मे डेंगू के अब तक 52 मामले सामने आ चुके हैं, डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी, बेस अस्पताल, रामनगर चिकित्सालय में मरीजों को रखने की व्यवस्था की गई है, डेंगू के मामले जिन इलाकों से आ रहे हैं, उन इलाकों की मॉनिटरिंग की जा रही है, डेंगू और मलेरिया की एक टीम लगातार जिले के अलग अलग हिस्सों में नजर रख रही है, जिससे डेंगू के सोर्स का पता लगाया जा सके,
इसके अलावा नगर निगम की टीम हल्द्वानी के अलग-अलग वार्ड में फागिंग भी कर रही है, जिससे डेंगू के लार्वा को नष्ट किया जा सके, जिले के सभी अस्पतालों से डेंगू मरीजों से संबंधित विवरण अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए गए हैं, एसीएमओ नैनीताल रश्मि पंत के मुताबिक यदि किसी भी मरीज को सर्दी बुखार के लक्षण सामने आते हैं तो उसको तुरंत अस्पताल जाकर अपना परीक्षण करवाने की जरूरत है, इसके अलावा अपने घरों के आसपास पानी को इकट्ठा ना होने दें… रोजाना साफ-सफाई करें, जिससे डेंगू का लार्वा ना पनप सकें…