उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : फुटपाथ पर आया 10 फीट लंबा अजगर लोगों में मचा हड़कंप (वीडियो)
हल्द्वानी में फुटपाथ पर दिखा 10 फीट का अजगर, मचा हड़कंप आज रामपुर रोड पर एचएन इंटर कॉलेज के सामने उस समय अफरा-तफरी मच गई जब फुटपाथ पर लगे पाखड़ के पेड़ पर करीब 10 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया। अचानक अजगर दिखने से आसपास के लोग सहम गए और देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई। स्थिति यह रही कि सड़क पर जाम तक लग गया।इसी बीच किसी ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और पेड़ पर चढ़कर करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ा। बाद में टीम ने अजगर को जंगल में छोड़ दिया।



