Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी : व्यापारी दंपति का कमरे में शव मिलने से मचा हड़कंप…

हल्दूचौड़ के मुख्य बाजार क्षेत्र में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय व्यापारी दंपत्ति के शव उनके ही भवन के ग्राउंड फ्लोर में बने अलग-अलग कमरों में फंदे से लटके मिले। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक जांच कराकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार 72 वर्षीय व्यापारी रमेश दुम्का और उनकी पत्नी 60 वर्षीय कमला दुम्का के शव सुबह परिजनों द्वारा गोदाम के कमरे खोले जाने पर संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे के कुंडे से लटके मिले। मौके पर हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी शंकर सिंह नयाल पुलिस टीम के साथ पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
सूत्रों के मुताबिक रमेश दुम्का बीते कुछ समय से व्यापारिक नुकसान और बेटे की आर्थिक देनदारियों के कारण तनाव में थे। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच सभी पहलुओं से की जा रही है और घटना की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगी। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैंदर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। सरल और मिलनसार स्वभाव के लिए पहचाने जाने वाले दंपत्ति के घर संवेदनाएं व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]