उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- बस चालको और पुलिस ने बीच हुई जमकर झड़प, जानिए क्या है पूरा मामला।
रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी के बाहर लगने वाली इंटर सिटी बस स्टैंड को हटा दिए जाने से चालक और बस मालिक भड़क गए। इंटर सिटी बस का नया स्टैंड अब कोतवाली और नैनीताल जिला सहकारी बैंक के बीच में बना दिया गया है। बस अड्डा हटाए जाने के विरोध में उनकी पुलिस से झड़प भी हुई। काफी देर तक गहमा गहमी का माहौल रहा।
बता दें कि रोडवेज बस अड्डे के बाहर लगने वाली इंटर सिटी बसों की वजह से यहां पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। दो दिन पूर्व शहर का ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है। इसी को देखते हुए इंटर सिटी बस स्टैंड को भी यहां से हटा दिया गया है। बस स्टैंड हटा दिए जाने से चालक और बस स्वामी भड़क गए और उनकी यातायात प्रभारी राकेश मेहरा से तीखी नोक झोंक भी हुई।
उन्होंने बसों का संचालन पुरानी जगह से करने की मांग की। जबकि टीआई का कहना है कि इंटर सिटी लगने की वजह से जाम की स्थिति पैदा हो रही है। अब इनका स्टापेज लालबत्ती के पास बना दिया गया है।