उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: BSF इंस्पेक्टर अशोक तिवारी का हार्ट अटैक से निधन

हल्द्वानी: बीएसएफ में तैनात इंस्पेक्टर अशोक तिवारी का अचानक हार्ट अटैक से निधन हो गया। 40 वर्षीय अशोक तिवारी की पोस्टिंग कोलकाता में 102 बीएसएफ बटालियन में थी। वे हाल ही में छुट्टी पर 31 मार्च 2025 को अपने घर अर्जुनपुर, गोरपड़ाव (हल्द्वानी) आए थे।अशोक तिवारी मूल रूप से बागेश्वर जिले के रहने वाले थे। वे 2004 में सीमा सुरक्षा बल (BSF) में भर्ती हुए थे और वर्तमान में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे। शुक्रवार को उन्हें अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें तुरंत रानीबाग और फिर मुखानी ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। घटना की सूचना मिलने पर बीएसएफ से एएसआई राम सिंह समेत अन्य अधिकारी भी पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी। उनके छोटे भाई संजीव तिवारी ने अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को संभाला।अशोक तिवारी अपने पीछे पत्नी सुमन तिवारी, 12 वर्षीय बेटी आराध्या तिवारी और 2 वर्ष के बेटे इशांत तिवारी को छोड़ गए हैं। उनके असामयिक निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों और अधिकारियों ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।







