उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : बीजेपी युवा मोर्चा के नगर मंत्री दीपांशु ने लोकपर्व फूलदेई पर दी शुभकामनाएं…
भाजपा युवा मोर्चा के नगर मंत्री दीपांशु शर्मा ने उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकपर्व एवं #फूलदेई की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। दी उन्होंने बताया कि
फूलदेइ पर्व के रूप में #देवतुल्य बच्चों द्वारा प्रकृति के सुन्दर फूलों से नववर्ष का स्वागत किया जाता है
“फूल देई, छम्मा देई, देनो द्वार, भूर भकर, वो देई सेई नमस्कार, पूजे द्वार।”
इसका मतलब है कि वे आशा करते हैं कि आपकी देई फूलों, सौभाग्य, समृद्धि और भोजन से भरी रहे।
उन्होंने कहा कि हमें अपनी आने वाली पीढ़ी को फूलदेइ पर्व के बारे में बताना चाहिए और उन्होंने बताया कि हमें अपनी उत्तराखंड की संस्कृति को आगे बढ़ने का काम करना चाहिए







