Connect with us

हल्द्वानी- भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महेश खुल्बे ने महाजनसंपर्क अभियान के “सम्पर्क से समर्थन” में किया प्रतिभाग, मोदी सरकार के 9साल के कार्यों की दी जानकारी

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महेश खुल्बे ने महाजनसंपर्क अभियान के “सम्पर्क से समर्थन” में किया प्रतिभाग, मोदी सरकार के 9साल के कार्यों की दी जानकारी

भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान के “सम्पर्क से समर्थन” कार्यक्रम अन्तर्गत कालाढूंगी विधानसभा में भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महेश चंद्र खुल्बे के नेतृत्व में जनसंपर्क किया गया, जनसंपर्क के दौरान उन्होंने आमजन से संपर्क कर बताया कि केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल पूरे हो गए हैं। जिसको लेकर देश के साथ-साथ उत्तराखंड प्रदेश के गांव-गांव तक भाजपा कार्यकर्ता पहुंचकर मोदी सरकार की उपलब्धियों और देश हित में लिए गए ऐतिहासिक फैसलों के बारे में जानकारी पहुंचाने को लेकर जनता के बीच जा रहें हैं,

ताकि प्रदेश की जनता को देश के यशस्वी और लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9साल के कार्यों पता चले, उन्होंने कालाढूंगी विधानसभा में कई प्रभावशाली व्यक्तियों से भेंट की, कोटाबाग में फणिन्द्र निगल्टिया से भेट की जो प्रमुख व्यवसाई हैं, चकलुवा में राष्ट्रीय खो-खो व कबड्डी खिलाडी मनमोहन बसेडा, राष्ट्रीय फुटबाल खिलाडी सिया बसेडा, लोक गायक कमलेश देउपा के साथ ही मुखानी पीलीकोठी क्षेत्र में पूर्व सैनिक केवल आनन्द जोशी और प्रमुख व्यवसायी राजेश देवड़ी से भेट कर केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां बताई साथ ही उन्हें बताया कि केंद्र के साथ-साथ राज्य की योजनाओं को भाजपा द्वारा किस तरह से जन-जन तक पहुंचाया गया है। मोदी सरकार के 9 सालों के कार्यों पर चर्चा और जनसंपर्क किया गया, इस अवसर पर कमल नयन जोशी, राजेंद्र नेगी, देवकीनंदन जोशी, विक्रम जंत, विनोद बधानी आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad

टॉप की ख़बर उत्तराखंड तथा देश-विदेश की टॉप ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]

To Top