उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : बीजेपी के मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट ने इन वार्डो में किया चुनावी प्रचार,भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील…
भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने अपना चुनाव प्रचार तेज करते हुए आज मानपुर पूरब वार्ड 56 , प्रगति विहार वार्ड 53 , चौंफला चौराहा वार्ड 37 एवं पीताम्बरी धाम वार्ड 45 में नुक्कड़ सभाएं आयोजित की । नुक्कड़ सभाओं में गजराज सिंह बिष्ट ने क्षेत्रवासियों से सोच समझकर नगर के विकास के लिए तुलनात्मक अध्ययन कर भाजपा को वोट डालने को कहा । कांग्रेस पार्टी जिसका नगर के विकास की तुलना में हमेशा घुसपैठियों के विकास में योगदान रहा है उसको आगामी 23 तारीख को आम जनता के वोट की ताकत से सबक सिखाना है ।
रोजाना पांच से अधिक वार्डों की जनता से रूबरू हो रहे गजराज सिंह बिष्ट मतदान की तिथि आने तक नगर के सभी 60 वार्डों में जन संपर्क एवं नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से अपनी भविष्य की योजनाओं को क्षेत्रवासियों के सामने रखना चाहते हैं जिसके लिए उन्होंने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है ।
अलग अलग वार्ड की नुक्कड़ सभा में क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने कहा उनके पास नगर की जनता से वोट मांगने का स्पष्ट आधार है , विगत दस वर्षों में नगर निगम में किए गए विकास कार्य प्रत्यक्षम किंम प्रमाणम , जो प्रत्यक्ष है जो सामने है उसे कोई प्रमाण की आवश्यकता नहीं है । कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी हल्द्वानी की जनता के सामने किस आधार पर वोट मांगने जा रहे हैं । कांग्रेस पार्टी सिर्फ घुसपैठियों के भरोसे चुनाव मैदान में है । हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र की जनता ने खुली आंखों से शहर की फिजा खराब करने वालों को देखा है । अब आने वाली 23 तारीख को हल्द्वानी की जनता उनके सरफरस्तों को भी अपने वोट की ताकत से दिखाएगी कि कांग्रेस पार्टी हल्द्वानी नगर निगम की जनता को कमत्तर समझने की भूल ना करे ।
भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने कहा नगर निगम क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में विकास कार्य निरंतर गतिमान हैं । रकसिया नाला जो कांग्रेस पार्टी के लिए एकमात्र फोटो खिंचवाने के लिए विषय रहा था , भाजपा नीत निगम बोर्ड ने उसका भी स्थाई समाधान निकाल कर काम शुरू कर दिया है , नगर निगम को एडीबी से मिले 2200 करोड़ रुपए के बजट से ड्रेनेज का काम भी होना है , उत्तराखंड स्टेट अर्बन डेवलेपमेंट एजेंसी ने
रकसिया नाले की निकासी की योजना पर काम शुरू कर दिया है । 30 करोड़ रुपए की लागत से डेढ़ किलोमीटर भूमिगत नहर बनाई जा रही है ।
गजराज सिंह बिष्ट ने कहा कांग्रेस पार्टी हल्द्वानी नगर निगम चुनाव सिर्फ अपना वोट बैंक बचाने के लिए लड़ रही है अन्यथा ना इन्होंने हल्द्वानी नगर के लिए कुछ किया है और ना भविष्य में कुछ करने के लिए इनके पास योजनाएं है । एकमात्र ध्येय है इनका वोट बैंक बचा रहे । पार्टी का झंडा उठाने वाले कुछ कार्यकर्ता बचे रहें ।
भाजपा प्रत्याशी गजराज बिष्ट के साथ चुनाव प्रचार में जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट , प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट , निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला , प्रमोद तोलिया ,महेश शर्मा ,भुवन जोशी , रेनू अधिकारी , मोहन पाठक , विनोद तिवारी ,राजेंद्र नेगी , महेश जोशी , मुन्नी बिष्ट ,कल्पना बोरा , सुशील वर्मा , भुवन कांडपाल , मनीष बिष्ट , त्रिभुवन शर्मा , पूजा भट्ट , कंचन उप्रेती , महेंद्र कश्यप , पन राम , समेत भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे ।