उत्तराखण्ड
हल्द्वानी – भाजपा नेता महेन्द्र अधिकारी के प्रयासों से रामनगर में सैकड़ों समर्थकों के साथ हेम भट्ट भाजपा में शामिल

लोकसभा चुनाव की वोटिंग 19 अप्रैल को होनी है। ऐसे में लगातार भाजपा में जॉइनिंग का सिलसिला जारी है। आज पौड़ी संसदीय सीट पर अखिल भारतीय ब्राह्मण उत्थान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष व बसपा से विधानसभा चुनाव लड़ चुके रामनगर के बड़े व्यवसाई हेम भट्ट ने आज अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।
वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्र अधिकारी ने उन्हें बीजेपी जॉइन करवा कर पौड़ी संसदीय सीट में भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी को और मजबूत किया है। पूर्व में कालाढूंगी से कांग्रेस के बड़े नेता महेश शर्मा को भी महेंद्र अधिकारी ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करवाई थी। और आज एक बार फिर से महेंद्र अधिकारी ने अखिल भारतीय ब्राह्मण उत्थान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हेम भट्ट और उनके सैकड़ो समर्थकों को बीजेपी की सदस्यता दिलवाकर पार्टी के प्रति अपनी कर्मठता दिखाई है। महेंद्र अधिकारी भाजपा के उन नेताओं में से एक हैं जिनका अपना एक अलग प्रबंधन होता है, वह लगातार भाजपा को मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं।







